Loading...
अभी-अभी:

women's world cup : क्या सेमीफाइनल में इंडिया को मिलेगी जगह ?

image

Mar 21, 2022

ICC महिला वर्ल्ड कप 2022 में भारत का अगला मुकाबला मंगलवार को बांग्लादेश से है। ये मुकाबला टीम इंडिया के लिए करो या मरो जैसा है क्योंकि, इसमें फतेह से उसकी सेमीफाइनल मैच में पहुंचने की उम्मीदें परवान चढ़ेगी। वो राह आसान होगी जो उसे शीर्ष चार में पहुंचाने का काम करेगी। दूसरी तरफ बांग्लादेश के लिए भी हालात कुछ ऐसे ही हैं।  बांग्लादेश के लिए भी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा है, मगर इसके लिए उसे अपने अगले सारे मुकाबले जीतने होंगे।  इस स्थिति में मुकाबला कांटे का होने की उम्मीद है और ऐसे मैच को देखने में हर क्रिकेट फैन को भी दिलचस्पी होगी।

टीम इंडिया 5वें पायदान पर
बता दें कि, टीम इंडिया फिलहाल अंकतालिका में 5वें पायदान पर है। उसने अब तक 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2 जीते और 3 हारे हैं।  वहीं बांग्लादेश ने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें केवल एक मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ जीता है और 3 मुकाबले हारे हैं। ऐसे में 22 मार्च को होने वाला यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा।  ये मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह साढे़ 6 बजे से शुरू होगा।

महिला विश्व कप 2022 का 23वां मैच 
भारत और बांग्लादेश के बीच महिला विश्व कप 2022 का 23वां मैच हैमिल्टन के सेडन पार्क मैदान पर खेला जाएगा।  भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं।  मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन के साथ Disney+Hotstar पर देख सकते हैं।