May 2, 2025
पहलगाम हमले के बाद पूरे देश में दुख और आक्रोश का महौल है। देश में पहलगाम के आतंकियों के प्रति जिताना रोष हो उसेस कहीं ज्यादा रोष आतंकियों के आका मुल्क पाकिस्तान के लिए है। पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ अलग-अलग तरह से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। कहीं पाकिस्तान का पुलता फूंका जा रहा है । तो कहीं सकड़ पर पाकिस्तान के झंड़े चिपका कर उसपर से वाहन चलाए जा रहे है।
लेकिन क्या आप सोच सकते है कि इस आक्रोशित माहौल के बीच हिंदुस्तान का कोई शख्स उन झंडों को बचाने की कोशिश कर सकता है। लेकिन ऐसा ही हुआ है। देखिए वायरल वीडियों...
यह वायरल वीडियों उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का बताया जा रहा है। जिसमें एक लड़की पाकिस्तानी झंड़े को सड़के से उठाने की कोशिश करती नजर आ रही है। लेकिन जब वह झंडे को उठाने में कामयाब नहीं होती है। तब वह उसे छोड़कर आगे बढ़ जाती है।
स्कूल ने छात्रा को किया निष्कासित
वीडियों सामने आने के बाद हिंदु वादी संगठनों ने छात्रा को दंड स्वरूप स्कूल से निकाले का दबाव बनाया जिसके बाद स्कूल प्रशासन से छात्रा को स्कूल से निष्कासित कर दिया। वीडियों में दिख रही छात्रा 11 कक्षा में पढ़ाई करती है।