Sep 11, 2023
उत्तरप्रदेश में भारी बारिश के चलते जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कें पानी में डूब गई हैं. वहीं मुरादाबाद का रेलवे ट्रैक भी बारिश के पानी में डूब गया है.साथ ही कन्नौज में एक मकान गिर गया है जिसके मलबे में दबने से दो लोगों की मौत हो गई है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद लखनऊ के डीएम ने आज स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है.
डीएम ने की छुट्टी की घोषणा
लखनऊ के गोमतीनगर के कई मोहल्लों में पानी भर गया है. सरोजिनी नगर में जलभराव की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लखनऊ के डीएम ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि, भारी बारिश को देखते हुए सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में आज अवकाश घोषित किया गया है. वहीं,गोंडा में बारिश की वजह से सभी विद्यालयों में डीएम ने छुट्टी की घोषणा की है.
नदी-नाले उफान पर
जगह-जगह भारी जलभराव की समस्या बनी हुई है.नदी-नाले उफान पर हैं, वहीं कई जगहों पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया है. मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए लखनऊ के डीएम ने आज स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. और लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी है. पुलिस-प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीमें रेस्क्यू कर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहे हैं.
सीएम योगी ने दिए निर्देश
उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बारिश से प्रभावित जिलों में तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही पीड़ितों को राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के भी निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने फसलों के नुकसान का प्रभावित किसानों को नियमानुसार मुआवजा राशि देने के भी निर्देश जारी किए है.