Sep 11, 2023
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के लिए साल 2023 शुरूआत में थोड़ा मुश्किल भरा गुजरा साल की शुरुआत में उनहें हार्ट अटैक आ गया था... जिसके बाद उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी थी... हाल ही सुष्मिता सेन अपनी वेब सीरीज ताली में दिखाई दी थीं... वेब सीरीज में उन्होंने गौरी सावंत का किरदार निभाया था... जिसके लिए दर्शकों ने उन्हें खूब सराहा.. साथ ही उन्होनें यह भी बताया की उनके उस दौर में उनकी छोटी बेटी अलीशा ने उनका ख्याल रखा.... बॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू में सुष्मिता सेन ने खुलासा किया कि उनकी हेल्थ की वजह से उनकी बेटियों की जिंदगी पर भी काफी असर देखने को मिला.... साथ ही उन्होनें कहा कि - 'उन्होंने क्या किया है, खासकर अलीसा क्योंकि मेरी बड़ी बेटी अब बड़ी हो गई है, उसे अपनी जिम्मेदारियां मिल गई हैं और वह अब स्वतंत्र है.' इसके बाद उन्होनें अपनी छोटी बेटी के बारे में बात करते हुए कहा कि 'यह छोटी बंदर....वह मुझे हर दिन 9 बजे दवाई देती है. बिना भूले वो अलार्म सेट कर देती है. उसका शुक्रिया कि मैं अपनी दवाइयां नहीं भूलती.... वह बहुत ही ख्याल रखने वाली लड़की है...