Loading...
अभी-अभी:

Ayodhya Ram Mandir -राम लला को विश्राम की जरुरत !

image

Feb 9, 2024

HIGHLIGHTS

  1. हिंदू पक्ष को पूजा-पाठ
  2. हर दिन 14 घंटे दर्शन
  3. 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की भव्य प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है
  4. मंदिर का पूरा कार्य 2025 के मध्य या समाप्ति तक पूरा हो जाएगा.

Ram Mandir -राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चम्पत राय का कहना है कि अयोध्या ( ayudhya ) के नवनिर्मित राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं के सैलाब के मद्देनजर हर दिन 14 घंटे दर्शन की व्यवस्था जारी है लेकिन कई लोगों का मत है कि पांच साल के बालक के रूप में पूजे जाने वाले भगवान राम को बीच-बीच में अच्छी तरह विश्राम की भी आवशय़कता है। राय ने इंदौर में बृहस्पतिवार देर रात कहा कि फिलहाल अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बने मंदिर में हर रोज करीब एक लाख लोग आ रहे हैं और श्रद्धालुओं का भारी दबाव घटाने के लिए 24 जनवरी के बाद से इस देवस्थान में हर रोज 14 घंटे दर्शन की व्यवस्था चल रही है। न्यास महासचिव ने कहा, ‘‘अनेक लोगों का कहना है कि भगवान के बालक रूप को बीच में अच्छी तरह विश्रम की जरूरत है। आप भी सोचिए कि भगवान के बालक रूप को 14 घंटे जगाना कितना व्यावहारिक है?’’ उन्होंने कहा कि राम मंदिर के ऊपरी तलों, आयताकार परकोटे और इस परिसर के अन्य देवालयों का निर्माण किया जाना बाकी है और मंदिर का सारा काम संभवत? वर्ष 2025 के मध्य या 2025 की समाप्ति तक पूरा होने का अनुमान है।