Sep 9, 2024
Kanpur Tan Accident News| इससे पहले साबरमती एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बमुश्किल एक महीने बाद एक और ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश से हंगामा मच गया है. रविवार की देर शाम अनवरगंज-कासगंज रेलवे लाइन के पास बर्राजपुर और बिल्हौर के बीच ट्रैक पर पूरा एलपीजी गैस सिलेंडर पड़ा होने से भिवानी जाने वाली कालिंदी एक्सप्रेस अनियंत्रित हो गई। इसी बीच तेज धमाके की आवाज सुनकर लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी।
मौके से माचिस, पेट्रोल जैसी चीजें मिलीं।
हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन घटनास्थल पर पेट्रोल से भरी बोतल, माचिस और एक संदिग्ध बैग भी मिला. इसमें माचिस और विस्फोटक रखे हुए थे. घटना के बाद ट्रेन करीब 25 मिनट तक वहीं रुकी रही. इसके बाद यह आगे बढ़ी और फिर बिल्हौर स्टेशन पर रुकी।
इस मामले में दो गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने विस्फोट होने की बात से इनकार किया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर ओपी मीना ने बताया कि कैमरे की फुटेज के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे कर्मचारी और अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। वहां झाड़ियों में ट्रेन के साथ भटका हुआ एलपीजी सिलेंडर मिला.