Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खात्म के लिए 4 हजार जवान तैनात

image

Sep 9, 2024

  • केंद्र का 2026 तक राज्य को नक्सलवाद से मुक्ति दिलाने का संकल्प
  • कोबरा कमांडो के साथ जवान बस्तर से शुरू करेंगे अपना अभियान, सुरक्षा वाहन भी तैनात रहेंगे

Raipur: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन की तैयारी शुरू कर दी गई है. जिसके तहत सीआरपीएफ छत्तीसगढ़ में चार हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती करने जा रही है. इन जवानों को सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित इलाके बस्तर में तैनात किया जा रहा है. खबरें हैं कि मार्च 2026 तक नक्सलियों को खत्म करने के केंद्र सरकार के संकल्प के तहत यह ऑपरेशन शुरू किया जा रहा है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले महीने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मार्च 2026 तक की समय सीमा की घोषणा की थी। जिस दौरान उन्होंने कहा कि देश को वामपंथी उग्रवाद से मुक्ति दिलाने के लिए एक मजबूत योजना की जरूरत है. वामपंथी उग्रवाद को एक समय सभी देशों की आंतरिक सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा ख़तरा माना जाता था। ऐसी खबरें हैं कि सीआरपीएफ ने झारखंड से तीन और बिहार से एक बटालियन वापस बुला ली है. इसे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगभग 450 से 500 किमी दक्षिण में स्थित बस्तर क्षेत्र में तैनात किया जाएगा। सीआरपीएफ की एक बटालियन में करीब एक हजार जवान होते हैं. फिलहाल करीब चार हजार जवानों की तैनाती की जा रही है.

इन बटालियनों को दंतेवाड़ा, सुकमा और अन्य अंदरूनी इलाकों में तैनात किया जा रहा है। दिल्ली में बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ये बटालियनें सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के साथ मिलकर पूरे ऑपरेशन को अंजाम देंगी. ताकि पूरे इलाके को और अधिक सुरक्षित बनाया जा सके. पिछले तीन वर्षों में छत्तीसगढ़ में लगभग 40 एफओबी स्थापित किये गये हैं। इस तरह का आधार स्थापित करने में कई चुनौतियाँ आती हैं। जवानों पर हमले सबसे बड़ा खतरा हैं. अधिकारियों के मुताबिक जवानों को यूएवी समेत पूरी तरह सुरक्षित वाहनों में ले जाया जाएगा. जिसके बाद यह ऑपरेशन शुरू किया जाएगा.

Report By:
Author
ASHI SHARMA