Loading...
अभी-अभी:

UP Budget Session: ग्लोबल इन्वेस्टमेंट कॉन्फ्रेंस और जी-20 की सफलता को हथियार बनाएगी सरकार

image

Feb 18, 2023

यूपी विधानसभा के बजट सत्र में भाजपा सरकार वैश्विक निवेश और जी-20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजनों को बड़ी उपलब्धि बताकर विपक्ष के आरोपों पर पानी फेर देगी. रामचरित मानस विवाद पर सरकार सदन के जरिए विपक्ष पर भी पलटवार करेगी।

विधानसभा के दोनों सदनों का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू हो रहा है. पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष हंगामा कर सकता है। सत्ता पक्ष ने तथ्यों के साथ जवाब देने की तैयारी कर ली है। 21 फरवरी को विधायक राहुल प्रकाश कौल के निधन पर शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित की जाएगी. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना 22 फरवरी को बजट पेश करेंगे. बजट को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है. ऐसे में सत्ता पक्ष भी बजट को लेकर सदन में मजबूती से अपने दल का प्रतिनिधित्व करेगा.

बजट पर बहस के दौरान सत्ता पक्ष ग्लोबल इन्वेस्टमेंट कांफ्रेंस के जरिए 93 लाख से ज्यादा युवाओं के लिए रोजगार सृजित करने के प्रयासों को सदन में पेश करेगा. सत्ता पक्ष के विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री इस सम्मेलन के सफल आयोजन की बात करेंगे. साथ ही आगरा और लखनऊ में हुए जी-20 सम्मेलन के सफल आयोजन और उससे यूपी को होने वाले फायदों की भी बात करेंगे.

सदन में यह भी रखा जाएगा कि मुख्यमंत्री लोक कल्याण संकल्प पत्र के अधिकांश बड़े वादों को मात्र दस माह में पूरा कर देंगे। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सरकार विपक्ष से हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है. 19 फरवरी को लोकभवन में होने वाली भाजपा विधानमंडल की बैठक में रणनीति तय की जाएगी.