Feb 22, 2023
एक गाना और 7 सवाल,
'यूपी मैं का बा' फेम लोकगायिका नेहा सिंह राठौड़ को नोटिस थमा दिया है,
इस नोटिस में उनसे 7 सवाल पूछे गए हैं,
जिसका स्पष्टीकरण तीन दिन में देने को कहा गया है
यूपी पुलिस ने मंगलवार को 'यूपी में का बा' फेम लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को नोटिस जारी किया है. यह नोटिस कानपुर अग्निकांड को मुद्दा बनाकर गाए गए गीत को लेकर भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि नेहा ने 'का बा सीजन-2' वीडियो के जरिए समाज में तनाव और असंतोष फैलाने का काम किया है। इस नोटिस में उनसे 7 सवाल पूछे गए हैं, जिनका स्पष्टीकरण तीन दिन के भीतर देने को कहा गया है. पुलिस ने कहा है कि जवाब संतोषजनक नहीं होने पर उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नेहा से पूछे गए ये 7 सवाल
1- वीडियो में आप खुद हैं या नहीं।
2- यदि वीडियो में आप स्वयं हैं, तो कृपया निर्दिष्ट करें कि क्या यह वीडियो आपके द्वारा यूट्यूब चैनल नेहा सिंह राठौड़ पर 'यूपी मैं का बा सीजन 2' शीर्षक के साथ और ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger पर आपकी अपनी ईमेल आईडी से अपलोड किया गया था।
3- नेहा सिंह राठौड़ का चैनल और ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger आपका है या नहीं। यदि हां, तो आप इसका प्रयोग करते हैं या नहीं?
4- वीडियो में इस्तेमाल हुए गाने के बोल आपने लिखे या नहीं?
5- अगर यह गाना आपने खुद लिखा है और आप इसे सर्टिफाई करते हैं या नहीं।
6- यदि यह गीत किसी और ने लिखा है, तो क्या आपने लेखक की पुष्टि की जाँच की है या नहीं।
7- इस गीत से निकले अर्थ का समाज पर पड़ने वाले प्रभाव से आप वाकिफ हैं या नहीं?
नेहा ने कानपुर की घटना पर गाना बनाया है
कानपुर देहात के अकबरपुर थाने की पुलिस ने नेहा को यह नोटिस भेजा है। कानपुर में मां-बेटी की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई। ऐसे में नेहा सिंह राठौड़ ने 'यूपी में का बा सीजन 2' गाया. जिसमें उन्होंने कहा कि बाबा के दरबार में घरों व सलाखों को तोड़ा जा रहा है, मां-बेटी को आग के हवाले किया जा रहा है. नेहा ने अपने सिग्नेचर अंदाज में गाना गाया और कहा, ''दीक्षित के परिवार पर बुलडोजर चल रहा है. यूपी में बाबा के डीएम मोट्टा रंगबाज बा राम राज बा को कानपुर देहात में ले आए. दीक्षित के घर पर बुलडोजर चल रहा है.'' 'बाबा को इस बुलडोजर पर गर्व है। नेहा ने अधिकारियों और लोकतंत्र पर सवाल उठाने के साथ ही योगी सरकार पर भी निशाना साधा।'
आप से लेकर सपा तक को समर्थन मिला
समाजवादी पार्टी ने इस मामले में यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा है. एसपी ने कहा है कि भाजपा सरकार को आईना दिखाने वाली लोकगायिका नेहा सिंह राठौर को पुलिस नोटिस भेजा गया है. निश्चय ही भाजपा सरकार का चेहरा बदसूरत और क्रूर है। इसलिए यह सरकार आईने से डरती है और आईना नहाने वालों को नोटिस भेजती है।
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, 'लोकगीतों के जरिए शक्ति से बेबाक सवाल पूछने वाली लोकप्रिय गायिका नेहा सिंह राठौड़ ने जब गाया कि यूपी में क्या है?' लिहाजा भाजपा सरकार ने पुलिस के माध्यम से उनके घर पर नोटिस भिजवाया। क्या लोकगायक की आवाज से इतनी डर गई है बीजेपी? यह बहुत ही शर्मनाक है।