Apr 19, 2020
जिला प्रशासन ने कोटा से आगरा पहुंचे जिले के 26 छात्रों को ठाकुर बीरी सिंह कॉलेज में रोककर जांच कराई गई। जहां डीएम चंद्रविजय ने पहुंचकर छात्रों का मुलाकात कर उनके घर जाने की व्यवस्था कराई। जिला अस्पताल में जांच के बाद इन सभी बच्चों को अपने-अपने घर भेजा जा रहा है। मुख्यमंत्री के आदेश पर कोटा से फिरोजाबाद के 26 छात्रों को आगरा बस द्वारा लाया गया। जहां से जिला प्रषासन द्वारा इन सभी छात्र छात्राओं को टूंडला में ठा. बीरी सिंह इंटर कॉलेज लाया गया। यहां इन सभी का थर्मल स्क्रीनिंग टेस्ट कराया गया। जिसमें तीन छात्राएं भी शामिल हैं।
डीएम चंद्र विजयसिंह ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ वहां पहुंचकर सभी छात्रों से उनका कुशलक्षेम पूछा और वहां पर सभी इंतजामों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। इसके साथ ही सभी छात्र छात्राओं की खाने-पीने की सुविधा मुहैया कराई गई। इसके बाद इन छात्रों को जांच के लिये जिला अस्पताल लाया गया। जहां जांच के बाद सभी छात्रों को उनके घर पहुंचाया जा रहा है। इस दौरान एसएसपी सचिन्द्र पटेल, नगर आयुक्त विजय कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज सिंह, एसडीएम सदर राजेश कुमार, एसडीएम टूंडला केपी तोमर, सीओ टूंडला अजय चैहान, तहसीलदार टूंडला गजेंद्र पाल सिंह आदि मौजूद रहे।