Loading...

Apple ने iPhone 15 की सीरीज को किया लॉन्च

image

Sep 13, 2023

Apple Wonderlust Event 2023 पूरा हो चुका है.... इस इवेंट में कंपनी ने अपने नए Apple iPhones की नई सीरिज़ को लान्च किया है... इस बार भी कंपनी ने चार नए iPhones लान्च किए हैं... iPhone15, iPhone15Plus, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max को लान्च किया है... नॉन प्रो वेरिएंट में कंपनी ने A16 Bionic चिपसेट दिया है जो पिछले बार iPhone 14 Pro सीरीज में यूज किया गया था.... इसके साथ ही कंपनी ने इस बार कैमरा को भी अपडेट किया है.... नॉन - प्रो वेरिएंट में यूजर्स को 48MP का मेन लेंस दिया गया है.... वहीं प्रो वेरिएंट्स में कंपनी ने इस बार A17 Bionic चिपसेट दिया है....  साथ ही कैमरा परफॉर्मेंस को भी पहले से ज्यादा बेहतर बनाया गया है....वहीं कंपनी ने प्रो वेरिएंट में एक्शन बटन दिया है, जिसकी मदद से आप कई फंक्शन को वन क्लिक में यूज कर सकते हैं.... साथ ही  चारों ही iPhone में आपको टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा.