Loading...

RBI ने निकाली बंपर भर्ती  जल्दी करें आवेदन

image

Sep 13, 2023

माना जाता है कि सरकारी नौकरियों में बैंक की नौकरियों का एक अलग ही महत्व होता है.... जिसमें की अगर बात करें आरबीआई की हो तो कहना ही क्या.... बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने असिस्टेंट पद पर भर्ती का नोटिस जारी कर दिया है.... इच्छुक उम्मीदवार सारे डिटेल पढ़ लें और बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर दें.... आरबीआई के इन भर्तियों के लिए एप्लीकेशन लिंक खुल गया है और रजिस्ट्रेशन 13 सितंबर से शुरू हो गए हैं....  साथ ही इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा.... मुख्य तौर पर प्री और मेन्स एग्जाम देने होंगे और प्री पास करने वाले कैंडिडेट्स ही मेन्स एग्जाम दे पाएंगे....    आरबीआई असिस्टेंट पद के लिए प्री परीक्षा का आयोजन 21 और 23 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा...  वहीं मेन्स परीक्षा 2 दिसंबर 2023 के दिन आयोजित होगी.... इन पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.... साथ ही  आरक्षित श्रेणी को इसमें छूट भी मिलेगी....  इन पद के लिए एज लिमिट 20 से 28 साल तय हई है.... सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 47,849 रुपये सैलरी दी जाएगी.... आवेदन करने का  शुल्क जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 450 रुपये प्लस जीएसटी है.... वहीं आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 50 रुपये प्लस जीएसटी है.