Oct 4, 2016
अनूपपुर। अस्पातल बनाने की मांग को लेकर क्रामिक हड़ताल पर बैठे किसानों को प्रदेश एवं गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया। भूपेन्द्र सिंह ने किसानों को समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया। किसान 23 जुलाई से भूमि अधिग्रहण के बदले उचित मुआवजे की मांग को लेकर क्रमिक हड़ताल कर रहे थे।
दरअसल, साल 2008 में जिला अस्पताल निर्माण करने के लिए अमरकंटक मार्ग पर 16 एकड़ जमीन समझौते के आधार पर किसानों से अधिकृत की गई थी। लेकिन किसानों का आरोप है कि प्रशासन अपने समझौते से मुकर गया। किसानों का कहना है कि अधिकृत भूमि के बदले जिला प्रशासन ने उन्हें उचित मुआवजा और जमीन देने की बात की थी। किसान पहले इस मुद्दे को लेकर समय-समय पर आंदोलन करते रहे हैं। लेकिन आठ साल बाद भी इस मुद्दे पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद 23 जुलाई से क्रामिक हड़ताल पर बैठे किसानों का अनशन मंगलवार को प्रदेश एवं गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने समाप्त कराया।
अनशन स्थल पर पहुंचकर प्रदेश के गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने किसानों की पूरी बात सुनी और कलेक्टर से इस सम्बंध में जल्द प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। जिला अस्पताल का निर्माण स्थल तय किया जाए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि किसानों की समस्या को हल करने की दिशा में पहल करें। किसानों ने मांग रखी है कि यदि उनकी जमीन जिला अस्पताल के निर्माण के लिए नहीं ली जाती है, तो वह जमीन उन्हें वापस कर दी जाए। 2013 में बने भूमि अधिग्रहण कानून के तहत मुआवजा दिया जाये या फिर जिला प्रशासन ने किये गये समझौते के आधार पर जमीन दी जाये।








