Oct 23, 2016
धार। जिले के मनावर के मेहता खेड़ी के पास रविवार को बस हादसे में चार वर्षीय मासूम सहित दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बालक को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मृतक के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दरअसल, मनावर से 13 किलोमीटर दूर ग्राम मेहता खेड़ी फाटे के पास ग्राम सिंघाना की अनाज मंडी के सामने सांप की बचाने में बस और बाइक की भिड़ंत हो गई। बाइक पर सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में एक अन्य बालक कन्हैया को गंभीर चोट आई हैं। मरने वालो में 1 बच्ची वंदना 4 वर्षीय और 2 युवक बाबूलाल व अम्बाराम सिंघना निवासी है। स्थानीय लोगों ने घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मनावर पुलिस एसडीओपी वीके छारी और टी आई रणजीतसिंह बघेल मौके पर पहुंचे। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मनावर के सरकारी अस्पताल भेजा गया है। घायल बालक को उपचार के लिए 108 से मनावर शा. अस्पताल रेफर किया गया। जहाँ उसका उपचार किया जा रहा है। मृतकों के परिवार को 5 हजार रुपए रेडक्रास सोसायटी और 2 हजार रुपए इलाके के विधायक ने अर्थिक सहायता दी है।