Oct 23, 2016
इंदौर। ग्लोबल इंवेस्टर समिट में रविवार को पेट्रोलियम मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में सीएम के नेतृत्व में कारोबार और उद्योग बड़े है। आज मिनिस्ट्री की तरफ से 3 एमओयू साईंन हुए है। जिसमें ऊर्जा क्षेत्र में काफी निवेश प्रदेश में होगा। .सोलर एनर्जी पर एनटीपीसीएस और एमपीआरडी 500 मेघ वाट , पीटीसी और एनइआर्डी, एनएचडीसी सोलर एनर्जी प्लांट आईओसी और आयल इंडिया विथ एमपीयूवीएमसी सोलर प्लांट 500 मेघा वाट, बीपीसीएल एमपीएनएआरडी (एथेनॉल) सहित एमओयू साइन किये गए है । प्रधान ने बताया कि बीना में एग्रोकालचर वेस्ट से एथेनॉल निकालकर बायो रिफायनरी लगायी जायेगी। 5000 करोड़ से ज्यादा निवेश कंपनियों ने किया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश पहले बीमारू राज्य था लेकिन अब ग्रोथ कर रहा है। इन्वेस्टर्स समिट में लोग आते है तो संभावनाएं मिलती है औऱ राज्य में इन्वेस्टमेंट आता है। आने वाले समय में एक जैसा भाव पूरे देश में रहेगा तो कारोबार काफी बढेगा । आने वाले समय में पेट्रोलियम पदार्थों को भी जीएसटी में लिया जायेगा। हमारी इंड्रस्टी का सुझाव है कि पेट्रोलियम पदार्थ भी जीएसटी में आ जाये।