Loading...
अभी-अभी:

MEDIA में CAREER ऑप्शन

image

Nov 23, 2023

12वीं के बाद अधिकतर छात्र इंजीनियरिंग, मेडिकल जैसी फील्ड में करियर बनाते हैं, लेकिन आज के इस आधुनिक दौर में भारतीय मीडिया उद्योग भी तेजी से बढ़ रहा है. और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों(international markets) में अपनी जगह बना रहा है।

ऐसे में आज-कल कई छात्र मीडिया को करियर ऑप्शन के रूप में चुन रहे हैं। अगर आप संचार यानी Communication के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं और टीवी चैनल में एंकर या रिपोर्टर बनना चाहते हैं तो इस फील्ड का चुनाव कर सकते हैं। मीडिया में काम बनाने के लिए मास कम्युनिकेशन(MASS COMMUNICATION) या जर्नलिज्म( JOURNALISM) कोर्स की डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए। मास कम्युनिकेशन(MASS COMMUNICATION) के कई कोर्स हैं, जिसमें BJMC, BMC, BJ, BA (फिल्म मेकिंग, मास कम्युनिकेशन, जर्नलिज्म), BSC (इलेक्ट्रानिक मीडिया, मास मीडिया) आदि शामिल हैं। इनमें कुछ कोर्स की अवधि 3 साल, और कुछ कोर्स अवधी 2 साल की होती है। मास कम्युनिकेशन(MASS COMMUNICATION) में डिग्री लेने के बाद आप अलग-अलग स्ट्रीम का चयन कर सकते हैं।

कहां कर सकते हैं काम?

मीडिया में काम की अपार संभावनाएं हैं। डिग्री लेने के बाद आप प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मिडिया या डिजिटल मीडिया में आगे बढ़ सकते हैं। आप टीवी न्यूज एंकर या पत्रकार बन सकते हैं। आप रेडियो जॉकी का काम कर सकते हैं। न्यूज पेपर, पत्रिकाओं और वेबसाइट पर लेखन का काम कर सकते हैं। मीडिया संस्थान में वीडियो एडिटिंग, कैमरा हैंडलिंग का काम भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप विज्ञापन एजेंसी, मार्केटिंग, जनसंपर्क जैसे क्षेत्रों में काम कर सकते हैं। इन संस्थानों से कर सकते हैं पढ़ाई

भारत में मास कम्युनिकेशन के कई सारे संस्थान हैं, लेकिन इस फील्ड में आगे बढ़ने के लिए आप अच्छे विश्वविद्यालय से ही कोर्स करें। जहां आपको काम सीखने के अच्छे अवसर मिलें और प्लेसमेंट की संभावना ज्यादा होती है।