Oct 7, 2016
दंतेवाड़ा। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज जिले की जनता को 231 करोड़ रूपए की सौगात देंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री विद्युत विहीन 86 गांवों को रौशन करने और 20.32 करोड़ की विशेष परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे। इस दौरान लौह अयस्क प्रभावित 32 गांवों को लाल पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए 65 करोड़ की जल प्रदाय योजनाओं की भी बुनियाद रखेंगे। मुख्यंत्मंत्री अपने एक दिवसीय प्रवास दौरे पर बस्तर बटालियन में भर्ती के लिए प्रशिक्षण ले रहे युवाओं से भी मुलाकात करेंगे।








