Oct 4, 2016
जांजगीर। जिला मुख्यालय के अलग-अलग इलाकों में लगातार हो रही चोरी की वारदात के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया। पुलिस ने इस मामले में चार नाबालिग चोर समेत एक खरीददार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से लाखों रूपए के इलेक्ट्रॉनिक सामान और नगदी बरामद की। दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र में बीते माह लगातार कई शो रूम में चोरियां हुई थी। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम इस मामले की जांच में जुटी हुई थी। मंगलवार सुबह क्राइम ब्रांच सेल को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ स्थानीय नाबालिगों की गतिविधियां संदिग्ध नजर आ रही है।जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिगों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने शो रूम में चोरी की वारदात का स्वीकार किया। नाबालिगों ने कुछ सामान एक शख्स के पास बेचा था। पुलिस खरीददार को भी हिरासत में लिया। पुलिस ने गिरोह के पास से एक माइक्रोवेव ओवन इन्वर्टर, स्टेबलाइजर व पांच एचडी एलईडी टीवी, बैटरी, लैपटाप, तीन कम्प्यूटर सेट, इंजन आईल कुछ नगद रकम सहित करीबन तीन लाख का सामान जब्त किया है। वहीं पुलिस अन्य चोरी की वारदात में संलिप्तता के संबंध पूछताछ कर रही है।








