Loading...
अभी-अभी:

LUCKNOW NEWS: PFI से जुड़े संगठनों के ठिकानों पर NIA की छापेमारी

image

Oct 11, 2023

LUCKNOW NEWS: बुधवार यानी आज सुबह 5 बजे NIA की टीम ने लखनऊ सहित बाराबंकी, बहराइच, सीतापुर और हरदोई में भी छापेमारी की है.

कई जगहो पर NIA का छापा

उत्तरप्रदेश के कई जगहों पर NIA ने छापा मारा. PFI से जुड़े संगठनों के ठिकानों पर NIA ने छापेमारी की है. लखनऊ में मदेगंज के एक इलाके में तीन घरों में NIA ने छापा मारा. बता दें कि, NIA की टीम, पैरा मिलिट्री और महिला पुलिसकर्मियों के साथ बुधवार यानी आज सुबह 5 बजे से छापेमारी में जुटी है. लखनऊ सहित बाराबंकी, बहराइच, सीतापुर और हरदोई में भी छापेमारी की सूचना मिली है.

PFI पर NIA  की नजर 

आपको बता दें कि, NIA ने जिन ठिकानो पर छापेमारी की है, उन जगहों पर PFI पर बैन लगने के बाद भी युवाओं को देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए एक जुट किया जा रहा है. NIA ने पहले भी कई जगहों पर छापेमारी की है, और छापेमारी के दौरान PFI के कई मुख्य सदस्यों को हिरासत में लिया था. इन सदस्यों में PFI का प्रदेश अध्यक्ष औप दिल्ली दंगो में शामिल होने वाले सदस्य है.  NIA समेत कई जांच एजेंसी PFI के सक्रीय सहयोगी संगठनों पर अपनी नजर बनाए हुए है.