Loading...
अभी-अभी:

BHU कैंपस में NIA की रेड, क्या है नक्सलियों से कनेक्शन?

image

Sep 6, 2023

उत्तरप्रदेश के कई जिलों में NIA  की टीम ने छापेमारी की... आजमगढ़, देवरिया, वाराणसी, प्रयागराज और चंदौली में 8 जगहों पर NIA की टीम ने छापा मारा... इस दौरान मंगलवार को NIA  की टीम ने वाराणसी की महामानपुर कॉलोनी स्तिथ एक घर में छापेमारी की... घर में मौजूद BHU की 02 छात्राओं से NIA  की टीम ने आठ घंटे तक पूछताछ की... उत्तरप्रदेश में नक्सली गतिविधियों से जुड़े एक मामले में BHU की दोनों छात्राओं से पूछताच की गई... NIA की टीम ने बीएचयू छात्र संगठन के ऑफिस में भी छापेमारी की... NIA की इस कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया...

NIA की टीम ने भगत सिंह छात्र मोर्चा से जुड़ी दोनों छात्राएं आकंक्षा आजाद और सिद्धि से नक्सली गतविधियों से जुड़ी जानकारी जुटाई... और दोनों छात्राओं को 12 सितंबर को लखनऊ ऑफिस में पेश होने का आदेश दिया है...

बनारस हिंदू यूनीवर्सिटी सहित पूर्वांचल के दो दर्जन महाविद्यालयों में अर्बन नक्सलियों ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है... अर्बन नक्सलियों का मकसद युवाओं में राष्ट्र विरोधी मानसिकता को बढ़ाना है... महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में अपनी जगह मजबूत करने के बाद नक्सली संगठन छोटे NGO में अपनी जगह बना रहे हैं...