Sep 7, 2023
आज भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ है. जिसको लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश में नफरत ख़तम होने तक भारत जोड़ो यात्रा जारी रहेगी. साथ ही राहुल गांधी ने कहा की आज के दिन पुरे देश में भारत जोड़ो यात्रा की वर्षगांठ मनाई जाएगी.
भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ को लेकर कांग्रेस ने दावा करते हुए कहा कि,यात्रा के दौरान देश प्रेम और ऐकता की ओर उठाया गया हर एक कदम देश के बहतर कल की नींव बन गया है, और यह यात्रा नफरत खत्म होने और भारत के एक जुट होने तक जारी रहेगी
राहुल गांधी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक लगभग 4हज़ार किलोमीटर की पैदल यात्रा की थी.यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने 12 सार्वजनिक बैठकें, 100 से ज्यादा नुक्कड़ सभाएं और 13 प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कई बड़ी हस्तियों से मुलाकात की थी








