Loading...
अभी-अभी:

बिना पीएम कराए शव को दफनाने के बाद बहन ने जताई हत्या की आशंका

image

Oct 1, 2016

बिलासपुर। शहर के मस्तूरी थाना क्षेत्र के बकरकुदा में बिना पोस्टमार्टम कर युवक को दफनाने का मामला सामने आया है। मृतक की बहन ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की शिकायत मस्तूरी थाने में की है। जिसके बाद शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। दरअसल, युवक की बीस दिन पहले अज्ञात कारणों से मौत हो गई थी। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने शव का बिना पोस्टमार्टम कराए दफना दिया था। मृतक की बहन ने मस्तूर थाने में युवक की हत्या की आशंका का मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है। जानकारी के मुताबिक पुलिस शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच कराएगी।