Loading...
अभी-अभी:

नक्सली इलाके में प्रेशर बम फटने से CRPF जवान घायल

image

Oct 1, 2016

बीजापुर। छत्तीसगढ़, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में प्रेशर बम के फटने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेज दिया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तम्रे गांव में प्रेशर बम फटने से सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के जवान सुनील कुमार घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गांव में मध्य सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य की सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया था। जवान शनिवार को सड़क सुरक्षा में लगे हुए थे। तभी गश्त के दौरान जवान सुनील कुमार का पैर प्रेशर बम पर पड़ गया। जिसके बाद बम फटने से जवान सुनील कुमार घायल हो गए।  उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है।