Loading...
अभी-अभी:

मप्र स्थापना दिवस; सागर में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन

image

Nov 1, 2016

सागर। जिले में मंगलवार को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव ने परेड ग्राउंड मे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री के सन्देश का वाचन कर प्रदेश के विकास की जानकारी दी। सभी को प्रदेश के सर्वांगीण विकास में सहयोग करने का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर अनेक स्कूली बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।  पंचायत मंत्री ने प्रदेश के विकास बढ़ते कदमो के साथ ही कल आंतकियो को ढेर करने के मामले में मुख्यमंत्री और पुलिस की सराहना की ।
    
इस मौके पर स्वच्छता के सन्देश को लेकर एक रैली भी निकाली गयी। जिसमें जिले के जनप्रतिनिधि, अधिकारी और छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सांसद लक्षमी नारायण यादव ,डॉ गौर केंद्रीय विवि के    कुलपति प्रो आर पी तिवारी सहित अनेक लोग शामिल हए।