Nov 1, 2016
भोपाल। भोपाल एनकाउंटर पर दिग्विजय सिंह ने फिर ट्वीट कर मध्यप्रदेश सरकार से पूछा है कि मुस्लिम कैदी ही जेल तोड़कर क्यों भागते हैं। दिग्विजय सिंह ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एनआईए से जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि हिंदू कैदी जेल से नहीं भागता सिर्फ मुस्लिम कैदी भागता है, ऐसा क्यों? दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘मुझे ना सिमी से प्रेम है ना बजरंग दल से. मैं उन सभी के खिलाफ हूं जो धर्म के नाम उन्माद फैलाकर राजनीति करते हैं। इसमें औवेसी भी शामिल हैं.’ दिग्विजय ने ट्वीट के जरिए अदालत की निगरानी में मामले की जांच करवाने की भी मांग की.