Nov 29, 2016
जांजगीर। चाम्पा के मालखरौदा के बड़े पाड़रमुड़ा धान खरीदी उपकेन्द्र में रखे 43 गठान बारदाने में आगजनी का मामला सामने आया है। तहसीलदार के मुताबिक़, आगजनी से 10 लाख से अधिक का बारदाना जलकर राख हुआ है। मामले की सूचना मालखरौदा थाने में दी गई है, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह, मालखरौदा तहसीलदार और सहकारी समिति के अधिकारी उपकेन्द्र बड़े पाड़रमुड़ा पहुंचे। अधिकारियों ने आगजनी की जांच कर साथ ही समिति के लोगों के बयान दर्ज किेए है। फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आगजनी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। - श्रवण सिंह, नोडल अधिकारी, सहकारी बैंक