Nov 29, 2016
रायगढ़। घरघोड़ा में महिला समाज सेवी संस्था की ओर से प्राथमिक शाला परिसर में एक कर्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शासकीय शाला के बच्चों में स्कूल के प्रति रूचि बढ़ाने और उनके उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कृत किया गया। नवम्बर माह में जन्मदिन मनाने के कार्यक्रम को बड़ा रूप देते हुए पहल ने विधायक रोशनलाल के मुख्य आतिथ्य में बच्चों का जन्मदिन के कार्यक्रम के साथ, पूर्व विद्यार्थियों व पूर्व शिक्षकों का सम्मान एवं मेधावी विद्यार्थियों के प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया। पहल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सभी वर्ग के लोगों ने इस कार्यक्रम की सराहना की है। उद्बोधन में विधायक रोशन लाल ने कहा कि पहल का यह सराहनीय कदम है ,पहल ने शिक्षा को सुदृढ़ करने कई कार्य किये हैं। विशिष्ट अतिथियों में अशोक पंडा (पूर्व रजिस्ट्रार जनरल हाई कोर्ट) ने कहा कि महिलाओं में नयी ऊर्जा का संचार पहल के माध्यम से हो रहा निश्चय ही गुरुजनों व पूर्व विद्यार्थियों के सम्मान से नई प्रेरणा का प्रस्फुटित होगी ।