Oct 6, 2016
रायसेन। सुल्तानपुर थाना अंतर्गत जादू- टोना और झाड़ फूंक करने के शक में हत्या करने का मामला सामने आया है। अंधविश्वास के चलते सात लोगों ने तलवार और डंडों से हमला कर एक आदिवासी युवक की हत्या कर दी।
दरअसल, मामला सुल्तानपुर थाना क्षेत्र का है। जहाँ बीमारी की वजह से पूरन आदिवासी की मौत हो गई थी। लेकिन परिजनों का शक था कि रमेश आदिवासी के जादू टोना और झाड़ फूंक करने से पूरन की मौत हुई है। उसके बाद सात लोगों ने रमेश पर तलवार और डंडे से हमला कर दिया। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने हत्या के छ आरोपियों को गिरफ्तार किया। वही एक आरोपी घटना के बाद से ही फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।








