Oct 6, 2016
अलीराजपुर। शासकीय उत्कृष्ठ स्कूल जोबट की12वीं में पढ़ने वाली छात्रा ने शिक्षक के प्रताड़ना से तंग आकर जहर खा लिया। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़िता के मुताबिक अतिथि शिक्षक पिछले दो साल से परेशान कर रहा था। जिसके चलते उसने ये कदम उठाया। उसने इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन से भी की थी। लेकिन प्रशासन ने अब तक शिक्षक के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की। वहीं स्कूल प्रबंधन ऐसे किसी भी शिकायत से इंकार कर रहा है। वहीं जोबट थाना पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।








