Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर में विदेशी पटाखों पर प्रतिबंध

image

Oct 8, 2016

ग्वालियर। जिला कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने जिले में सभी प्रकार के विदेशी पटाखों पर प्रतिबंधित लगा दिया है। भारत सरकार के व्यापार एवं उद्योग मंत्रालय और पेट्रोलियम एवं विस्फोटक संगठन के निर्देशानुसार दीपावली के अवसर पर जिले में सभी स्थानों पर विदेशी पटाखों के संग्रहण, भंडार और विक्रय में प्रतिबंधित किया गया है। कलेक्टर ने विदेशी पटाखों को कार्यालय में जल्द जमा कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।