Loading...
अभी-अभी:

मीटिंग में जा रहे टीएल अधिकारी की सड़क हादसे में मौत

image

Oct 4, 2016

गरियाबंद। जिले के देवभोग इलाके में सड़क हादसा में टीएल तकनीकी साहयक की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक साहयक तकनीकि और वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें प्राथमिक उपाचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मौके से ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार अधिकारी टीएल की बैठक में जा रहे थे। तभी आल्टो कार तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गयी। हादसे में एक सहायक तकनीकि की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं एक सहायक तकनीकी और वाहन चालन को गंभीर चोंटे आयी हैं। देवभोग से महज कुछ किमी दूर ही ये सडक हादसा हुआ। दरअसल, मंगलवार सुबह गरियाबंद टीएल मीटिंग में जाने के लिए दोंनो तकनीकि सहायक आल्टो वाहन से निकले थे। इसी बीच चिचिया मोड़ के पास उनकी गा़डी ट्रक से टकरा गयी। घायलों को देवभोग में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है।