Loading...
अभी-अभी:

जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन, हितग्राहियों को विभिन्न विभागों ने बांटी समाग्री

image

Oct 27, 2016

बलौदाबाजार। जिला प्रशासन की ओर से पलारी ब्लॉक के अमेठी ग्राम पंचायत में आज जिला जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन में जिला कलेक्टर बसवराजु, एस.पी व सभी विभाग के अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें। शिविर में 915 आवेदन पत्र आए थे जिसमें से 903 प्रकरणो का तत्काल निराकरण किया गया। शिविर में जिला कलेक्टर की तरफ से हिताग्रियों को समाग्री बांटी गई। शिविर में कृषि विभाग की तरफ से 10 किसानो को डीजल पंप व स्प्रेयर का वितरण किया गया। जिला महिला एंव बाल विकास विभाग की ओर से 5 बच्चो का अन्नुप्रसन व 5 महिलाओं का गोदभराई कराया गया, मत्यसय विभाग की तऱफ से 5 लोगो को मछलियों का टॉनिक वितरण किया गया।