Loading...
अभी-अभी:

सीबीआई के नए चीफ होंगे पुलिस आयुक्त आलोक कुमार

image

Jan 20, 2017

दिल्ली पुलिस आयुक्त आलोक कुमार वर्मा को केंद्र सरकार ने नया सीबीआई चीफ नियुक्त किया है। गौरतलब है कि सोमवार शाम को ही प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में इसकी मंजूरी दे दी गई थी, लेकिन इसकी घोषणा गुरुवार को की गई।

वर्मा 11 महीने से दिल्ली पुलिस आयुक्त हैं। हमारे सहयोगी अखबार दैनिक जागरण ने सबसे पहले 19 दिसंबर को जानकारी दी थी कि आलोक वर्मा सीबीआई के निदेशक बन सकते हैं। इसके बाद उनका नाम सबसे आगे होने की खबर भी प्रकाशित की थी।सीबीआई निदेशक के लिए वरिष्ठता के तौर पर नाम के चयन को लेकर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई। अटॉर्नी जनरल ने कोर्ट को जानकारी दी कि 16 जनवरी को पीएमओ में बैठक हो चुकी है, शुक्रवार तक नाम की घोषणा कर दी जाएगी। आलोक वर्मा पिछले साल 29 फरवरी को दिल्ली पुलिस आयुक्त बने थे। इससे पहले वह तिहाड़ जेल के महानिदेशक थे। अगर वह केंद्र सरकार की कसौटी पर खरे उतरेंगे तो कार्यकाल करीब ढाई साल का होगा।