Aug 3, 2022
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने UPPCS की प्रारंभिक परीक्षा 2021 का रिजल्ट रद्द कर दिया है। वहीं HC ने पूर्व सैनिकों की याचिका को लेकर बड़ा फैसला दिया है। कोर्ट ने सैनिकों को 5 फीसदी आरक्षण देने का आदेश दिया है। यानी अब PCS 2021 के प्री परीक्षा रिजल्ट सैनिकों के लिए 5 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था के साथ नए सिरे से घोषित किए जाएंगे। इसके अलावा HC ने रिजल्ट आने के एक माह के अंदर मेंस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने का भी निर्देश दिया है।
पूरा मामला
जस्टिस संगीता चंद्रा की बेंच ने याची सतीश चंद्र शुक्ल की याचिका पर ये आदेश जारी किया। पूर्व सैनिकों ने याचिका दायर कर PCS 2021 और वन विभाग में सहायक वन संरक्षक के पदों पर भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण की मांग की थी। इस याचिका में कहा गया था कि 1999 में कारगिल युद्ध के बाद राज्य सरकार ने पूर्व सैनिकों को दिए जाने वाले आरक्षण में बदलाव किया था। पूर्व सैनिकों को आरक्षण देने की व्यवस्था की गई थी जिसमें ग्रुप बी और ग्रुप ए को हटा दिया गया।
इस मुद्दे पर राज्य सरकार ने जवाब देते हुए बताया कि मामले पर विचार किया जा रहा है। इसके बाद राज्य सरकार ने इसमें एक और संशोधन करते हुए ग्रुप बी सर्विस को भी आरक्षण के दायरे में ला दिया था। इसकी सूची 10 मार्च 2021 को प्रकाशित भी कर दी गई थी। इस दौरान 5 फरवरी 2021 को PCS का विज्ञापन जारी किया गया था जिसमें ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 5 मार्च 2021 बताई गई थी, जिसे बाद में आगे बढ़ा कर 17 मार्च कर दिया गया था।
क्या है कोर्ट का कहना?
याचिकाकर्ताओं ने इसपर ये तर्क दिया है कि, एप्लिकेशन की अंतिम तिथि जाने से पहले अधिसूचना जारी होने के बाद भी लोक सेवा आयोग ने पूर्व सैनिकों को आरक्षण का लाभ देने से मना कर दिया था। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि जब 2021 का संशोधन किया गया तो ऑनलाइन आवेदन पोर्टल खुला हुआ था। ऐसे में अगर आयोग सतर्क होता तो आरक्षण का लाभ ग्रुप बी और सी को भी मिल सकता था। परीक्षा का वास्तविक चयन 23 मार्च 2022 से शुरू हुआ, जब एग्जाम आयोजित हुआ।
21 जुलाई से चल रहे थे इंटरव्यू
गौरतलब है कि HC का ये फैसला ऐसे समय पर आया है जब PCS 2021 के लिए इंटरव्यू शुरू हो गया था। कोर्ट के इस फैसले से भर्ती के लिए चल रहे इंटरव्यू पर असर पड़ना तय है। परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों का इंटरव्यू 21 जुलाई को शुरू हुआ था, जो 5 अगस्त तक चलना है। 630 पदों की भर्ती के लिए 1285 कैंडिडेट को बुलाया गया था।








