Loading...
अभी-अभी:

Mp Updates: विदेशी बाजारों में डॉलर कमजोर होने से सोना मजबूत, इंदौर में मांग सुस्त, जानिए सोना-चांदी के भाव

image

Aug 3, 2022

इंदौर: डॉलर के कमजोर होने से विदेशी निवेशकों ने फिर से सोने की ओर रुख किया है। अमेरिकी बाजार में सोना 1770 डालर प्रति औंस बिक गया। यह चार सप्ताह का उच्च स्तर है। हालांकि घरेलू सराफा बाजार में ग्राहकी बेहद कमजोर है। फिलहाल वैवाहिक सीजन नहीं होने के कारण गहनों में कामकाज बेहद सुस्त है, जिसके चलते ज्वेलर्स भी बुलियन खरीदी में रुचि कम ले रहे है जिससे इंदौर में सोना केडबरी आंशिक टूटकर 52150 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया।

सोना सोमवार के बंद भाव से करीब 100 रुपये कम है। वहीं चांदी में ग्रामीण क्षेत्रों की पूछताछ कम रहने और ओद्यौगिक क्षेत्रों की मांग भी जैसी आना चाहिए, वैसी नहीं होने के कारण इसके दामों में भी आंशिक गिरावट रही। मंगलवार को इंदौर में चांदी 150 रुपये घटकर 58650 रुपये प्रतिकिलो रह गई। वहीं अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सटोरियों की सक्रियता बनी रहने से कामेक्स पर सोने और चांदी की कीमतों में सुधार जारी रहा। इसके चलते भारतीय बाजारों में दोनों धातुओं में कोई लंबी मंदी की स्थिति नहीं बन पा रही है। कामेक्स पर सोना ऊपर में 1780 नीचे में 1768 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 20.35 नीचे में 20.12 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।

कहां क्या भाव
इंदौर-इंदौर में सोना केडबरी रवा नकद में 52150 सोना (आरटीजीएस) 52800 सोना (91.60 कैरेट) 48360 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। सोमवार को सोना 52250 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 58650 चांदी कच्ची 58750 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 58700 रुपये प्रतिकिलो बोली गई। सोमवार को चांदी 58800 रुपये पर बंद हुई।

उज्जैन सराफा
सोना स्टैंडर्ड 52300, सोना रवा 52200, चांदी पाट 59000, चांदी टंच 58800, सिक्का 800

रतलाम सराफा
चांदी चौरसा 58800, टंच 58900, सोना स्टैंडर्ड 52300 रवा 52250 रुपये। (आरटीजीएस)