Loading...
अभी-अभी:

राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग

image

Oct 5, 2016

बिलासपुर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ जिले के एक थाने में एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। वहीं थाना प्रभारी मामले में जांच के बाद ही एफआईआर दर्ज करने की बात कह रहे हैं। जानकारी के अनुसार, बिलासपुर के शिरगिट्टी थाने में समाजसेवी मणि शंकर पांडेय ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत की है।

दरअसल 25 सितंबर को गुजरात के अहमदाबाद में उरी हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि के लिए सभा का आयोजन किया गया था। इसमें राहुल गांधी समेत अहमदाबाद के कांग्रेस के नेता मौजूद थे। रैली में पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे भी लगाए गए। जिसको लेकर बिलासपुर के शिरगिट्टी थाने मे समाजसेवी मणि शंकर पांडेय ने राहुल गांधी के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है।