Loading...
अभी-अभी:

मध्यप्रदेश पुलिस की रिपोर्ट के बाद सीमा पर अलर्ट

image

Oct 5, 2016

भोपाल। मप्र पुलिस की रिपोर्ट पर नेपाल और बांग्लादेश सीमा पर निगरानी बढ़ा दी है। इसकी बड़ी वजह नकली नोटों की सप्लाई बताई जा रही है। भारत की सीमा से प्रदेश में नकली नोटों की खेप के मामले में भोपाल क्राइंम ब्रांच की रिपोर्ट सामने आई है। दरअसल, राजधानी भोपाल में पकड़े गए नकली नोट के तस्करों से पुलिस पूछताछ में पता चला है कि पाकिस्तान के जरिए नेपाल और बांग्लादेश के रास्ते भारत में नकली नोट की खेप भेजी जा रही है। इसमें भारत के लोग भी शामिल हैं। भोपाल क्राइम ब्रांच की इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद इंटरपोल ने दोनों देशों से लगी सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं भोपाल पुलिस से इंटरपोल ने मामले से जुड़ी पूरी जानकारी मांगी है।

जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान में नकली नोट की छपाई की जा रही है। मध्यप्रदेश के बाजारों में 17 फीसदी नकली नोट की सप्लाई की जाती है। भोपाल क्राइम ब्रांच के साथ प्रदेश के दूसरे जिलों की पुलिस भी केंद्रीय जांच एजेंसियों के साथ इस मामले में आगे की जांच कर रही है। भोपाल पुलिस ने नेपाल और मालदा के चार सरगनाओं के नाम इंटरपोल को सीआईडी के माध्यम से भेजे हैं।