Oct 6, 2016
खरगोन। जिला मुख्यालय से सटे ग्राम कुम्हारखेड़ा, भसनेर व कुकडोल के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने सड़क निर्माण को लेकर गुरूवार दोपहर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने जर्जर हो चुकी सड़क निर्माण को लेकर खरगोन जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। शहर के मुख्य मार्गों से रैली निकालकर छात्र-छात्राएं कलेक्टोरेट पहुंचे। यहां सड़क निर्माण की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए कहा कि 5 वर्षों से गांव के लोग सड़क निर्माण को लेकर विभागों के चक्कर लगा रहे है। लेकिन अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। सड़क के हालात जस के तस बने हुए हैं। छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर हमारी मांग पूरी नहीँ हुई तो जिला मुख्यालय में चक्काजाम आंदोलन करेंगे।








