Oct 6, 2016
कांकेर। जिले के अलपरस व गुमचुर के जंगलों में माओवादी के साथ हुई मुठभेड़ में नारायणपुरा पुलिस ने कमांडर सन्तु को मार गिराया। करीब एक घंटे चली मुठभेड़ के बाद पुलिस ने सर्चिंग के दौरान कमांडर का शव बरामद किया। पुलिस ने इस दौरान घटनास्थल से माओवादियों की सामाग्री भी बरामद की ।
दरअसल, बस्तर पुलिस मिशन 2016 के तहत नक्सल विरोधी अभियान चला रही है। इस दौरान नारायणपुर पुलिस ने एसटीएफ़ और जिला पुलिस बल की डीआरजी टीम के साथ सर्चिंग ऑपरेशन चलाया था। सर्चिंग के दौरान अलपरस व गुमचुर के जंगलो में घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस को आता देख अंधाधुन फाइरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जबावी कार्यवाही करते हुए जवानों ने माओवादियो पर फाइरिंग की। पुलिस ने शव के पास से 1 नग इन्सास रायफल ,1 नग 315 बोर रायफल और 1 नग भरमार के साथ 3 नग मेग्जिन, 46 नग कारतूस बरामद किए हैं।








