Feb 25, 2023
यह घटना उमेश पाल के घर के बाहर हुई और घर के बाहर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। फुटेज के मुताबिक उमेश अपनी सफेद रंग की क्रेटा कार से 4.56 मिनट 24 सेकेंड पर घर पहुंचे।
प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के चश्मदीद उमेश पाल और उसके गनर की महज 47 सेकंड में हत्या कर हत्यारे फरार हो गए. उमेश पर पहली गोली 4.56 मिनट 28 सेकेंड पर चलाई गई।
जब 4.57 मिनट 15 सेकेंड पर बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. हमलावर छह की संख्या में थे जो सफेद रंग की कार और लाल रंग की बाइक में आए थे।
यह घटना उमेश पाल के घर के बाहर हुई और घर के बाहर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। फुटेज के मुताबिक उमेश अपनी सफेद रंग की क्रेटा कार से 4.56 मिनट 24 सेकेंड पर घर पहुंचे। वह पिछली सीट पर बैठा था।
वह दरवाजा खोलकर बाहर निकले ही थे कि एक हमलावर ने उनके पास आकर पिस्टल तान दी। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता उसने फायरिंग शुरू कर दी।
गोली लगते ही उमेश जमीन पर गिर पड़ा
गोली लगते ही उमेश जमीन पर गिर पड़ा और तब तक दूसरा हमलावर भी आ गया और फायरिंग करने लगा। एक गोली उमेश के गनर राघवेंद्र को भी लगी और वह भी घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा।
उधर, घायल उमेश उठकर जान बचाने के लिए घर के अंदर भागा, उसका पीछा कर रहे एक हमलावर ने घर में घुसकर फायरिंग कर दी, जिसमें वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा और फिर नहीं उठा।
उधर, राघवेंद्र जान बचाने के लिए अंदर भागा तो हमलावरों ने उस पर बम से हमला कर दिया। वह घर के अंदर पहुंचा और तभी एक बम सीधे उसकी दाहिनी पीठ पर लगा और वह वहीं जमीन पर गिर पड़ा।