Loading...
अभी-अभी:

कोरिया : पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

image

Aug 27, 2016

कोरिया। छत्तीसगढ़ कोरिया के सोनहत थाना क्षेत्र में एक युवक का फांसी से लटकता शव मिला। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को युवक अपने घर से निकला था। आज सुबह सोनहत थाना क्षेत्र के पास युवक का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला। गांव के लोगों ने इसकी सूचना सोहनत थाना को दी। मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

पुलिस के मुताबिक मृतक रमेश चेरवा (25) मधौरा गांव का है। मृतक दो दिन पहले अपने घर से किसी काम के लिए निकला था। मृतक चेरवा का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला। मामला दर्जकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की जानकारी मिल पाएगी।