Oct 23, 2024
बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती तूफान ‘दाना’ (Cyclone Dana) तेजी से तट के इलाकों की और बढ़ रहा है. साइक्लोन 24 अक्टूबर की शाम से 25 अक्टूबर की सुबह तक 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा के पुरी और पश्चिम बंगाल सागर तक पहुंच सकता है, तूफान को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. तूफान ओडिशा के पुरी और पश्चिम बंगाल के द्वीप के बीच पहुंच सकता है, इसके चलते ओडिशा और प. बंगाल में ट्रेनें बंद कर दिया गया हैं. साथ ही होटल और स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
पुरी तट से टकराएगा तूफान
अंडमान सी से तूफानदाना Cyclone Dana उठ रहा है जो 24 की रात या फिर 25 की सुबह पुरी तट से टकरा सकता है. इसके साथ ही 120 किमी की रफ्तार के साथ हवाएं भी चलेगी.
3 दिन के लिए 348 ट्रेनें रद्द, होटल-स्कूल भी किए गए बंद
चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के चलते ओडिशा में 150 और प. बंगाल 198 ट्रेनें रद्द कर दि गई हैं. इसके अलावा ओडिशा के 14 जिलों के सभी स्कूल-कॉलेज 25 अक्टूबर तक बंद कर दिए गए हैं. होटल की बुकिंग 4 दिनों के लिए रोक दी गई है.
5,000 रिलीफ सेंटर बनाए गए
ओडिशा में 5,000 से ज्यादा रिलीफ सेंटर बनाए गए हैं. यहां लोगों के लिए खाने, पानी और मेडिकल से जुड़ी सारी सुविधाएं दी जाएगी.
भारी बारिश का अलर्ट जारी
साइक्लोन का असर ओडिशा और बंगाल के साथ चार राज्यों पर भी पड़ेगा. इसमें आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु शामिल है. कर्नाटक में तूफान के आने से पहले तेज बारिश के साथ हवा आंधी जैसे हालात बन गए है. तमिलनाडु और पूर्वी भारत के कुछ राज्यों में पांच दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
24 अक्टूबर को पुरी, खुर्दा, गंजम और जगतसिंहपुर जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, बंगाल में भी मौसम विभाग ने पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर में तेज बारिश की संभावना जताई है.