Loading...
अभी-अभी:

तिरुपति लड्डू विवाद के बाद प्रयागराज और मथुरा में बदलाव की मांग, अयोध्या मंदिर के मुख्य पुजारी बाहरी प्रसाद पर बैन के पक्ष में

image

Sep 27, 2024

तिरुपति मंदिर के लड्डू में कथित मिलावट सामने आने पर उत्तर प्रदेश के मंदिरों में सतर्कता बरती जा रही है. इस के तहत अयोध्या, मथुरा और प्रयागराज के बड़े मंदिरों में प्रसाद की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नियमों में बदलाव किए जा रहे हैं. जिसे लेकर अयोध्या के मुख्य पुजारी ने बाहरी एजेंसियों के बनाए गए प्रसाद लेने पर बैन की मांग की है. साथ ही मथुरा के मंदिरों में भी मिठाई की जगह फल-फूल अपनाने का फैसला किया.

अयोध्या में भी बड़े बदलाव

राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने बाहरी एजेंसियों के बनाए प्रसाद पर प्रतिबंध की मांग की है. उनका कहना है कि मंदिर के प्रसाद की शुद्धता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए और प्रसाद की पूरी प्रक्रिया पुजारियों की देखरेख में होनी चाहिए. सत्येंद्र दास ने यह भी कहा कि तिरुपति लड्डू में कथित मिलावट देशभर में आस्था को ठेस पहुंचाने वाली है और इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है.

मथुरा में मिठाई की जगह फल-फूल

मथुरा में भी धर्म रक्षा संघ ने प्रसाद को लेकर बड़ा फैसला लिया है. अब मिठाइयों की जगह फलों, फूलों और अन्य प्राकृतिक सामग्रियों से बने प्रसाद ही चढ़ाया जाएगा धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने प्रसादम प्रणाली में जरूरी सुधार करने पर बल दिया और कहा, धर्म गुरुओं और संगठनों के बीच शुद्ध, सात्विक प्रसादम चढ़ाने की पारंपरिक प्रथाओं पर लौटने की सहमति बन गई है.

लखनऊ में घर का बना प्रसाद चढ़ा सकेंगे श्रद्धालु

लखनऊ में घर का बना प्रसाद चढ़ाने को लेकर मंदिर प्रबंधन ने सहमति जताई है, मनकामेश्वर मंदिर ने भक्तों द्वारा बाहर से खरीदे जाने वाले प्रसाद पर प्रतिबंध लगा दिया है. श्रद्धालु केवल घर का बना ‘प्रसाद’ या फल चढ़ा सकते हैं. मंदिर प्रबंधन ने कहा प्रसाद की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए भी ठोस कदम उठा रहे हैं.

क्या है पूरा मामला?

आंध्र प्रदेश के CM एन चंद्रबाबू नायडू ने पिछले हफ्ते दावा किया था कि पिछली सरकार YSRCP के दौरान तिरुपति के लड्डू में घटिया सामग्री और जानवरों की चर्बी से तैयार घी का इस्तेमाल किया गया था. YSRCP ने नायडू पर राजनीतिक लाभ के लिए आरोप लगाए है.

 

 

Report By:
Author
Swaraj