Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने लगाई अवैध शराब, जुआ , सट्टा पर रोक

image

Sep 27, 2024

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के द्वारा अवैध शराब , जुआ , सट्टा आदि पर रोक लगाने के सख्त आदेश के बावजूद महासमुंद जिले मे अवैध शराब की बिक्री रुकने का नाम नही ले रही है । जिससे परेशान ग्रामीण अब कलेक्टर जनदर्शन मे अवैध शराब पर कार्यवाही की फरियाद कर रहे है , तो कहीं 19 गांव के ग्रामीण महाबैठका कर अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए कडे नियम बनाकर अर्थदण्ड लगाने का निर्णय ले रहे है । ग्रामीण जहां वर्तमान मे अत्यधिक अवैध शराब बिक्री होने से परेशान है और कार्यवाही नही होने की बात कह रहे है ,वही शिकायत पर कलेक्टर सख्त कार्यवाही की बात कर रहे है और भाजपा व कांग्रेस अवैध शराब बिक्री पर एक - दूसरे पर निशाना सादने मे जुटे है । 

 महासमुंद जिले के कलेक्टर , एसपी बंगला से महज तीन किमी की दूरी पर बसा है ग्राम पंचायत बरोण्डा बाजार । बरोण्डा बाजार के सरपंच व पूर्व सरपंच एवं ग्रामीण जनदर्शन मे कलेक्टोरेट पहुंचे और कलेक्टर से फरियाद लगाये कि हमारे गांव मे अत्यधिक अवैध शराब की बिक्री हो रही है ,जिससे गांव मे माहौल बिगड़ गया है ‌। आये दिन शराब के कारण लोग आपस मे झगड़ रहे है । जिसकी शिकायत करने के बावजूद भी आबकारी विभाग व पुलिस विभाग कोई कार्यवाही नही कर रहा है । ग्रामीणो ने इसकी शिकायत विधायक से भी की ,पर कोई कार्यवाही नही हुई ,थक हार कर ग्रामीण अब कलेक्टर से फरियाद कर रहे है । ग्रामीणो का कहना है कि पिछले कुछ समय से हमारे गांव मे ज्यादा अवैध शराब बिक रहा है ,पर कोई कार्यवाही नही हो रही है ।

 गौरतलब है कि जब आबकारी विभाग अवैध शराब बिक्री पर अंकुश नही लगा पाया , तो परेशान 19 गांव के ग्रामीणो ने 16 सितंबर को बलौदाबाजार के गांव बडगांव मे एक महाबैठका कर अवैध शराब बेचने वालो पर 51 हजार एवं गांजा बेचने वालो पर 20 हजार का अर्थदण्ड लगाने का निर्णय लिया । 19 गांव मे से 10 गांव महासमुंद जिले के है और 9 गांव बलौदा बाजार जिले के है । बहरहाल अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री के द्वारा अवैध शराब , जुआ , आदि पर सख्त कार्यवाही के आदेश के बाद अवैध शराब पर आबकारी व पुलिस विभाग अंकुश लगा पाता है कि नही !

Report By:
Author
Swaraj