Loading...
अभी-अभी:

नगरपालिका की अनुमति के बिना ही कर डाली खुदाई, बदल दिया रूट

image

Jan 20, 2018

कांकेर। बस्तर नेट योजना के तहत संभाग के सभी जिलों में ओफ्टिकल फाइबर केबल बिछाने का कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए रुट भी पूर्व से निर्धारित है। निर्धारित रूट में ठेकेदार को केबल बिछाना है। लेकिन ठेकेदार ने नगरपालिका की अनुमति के बिना ही रूट बदल दिया और इसकी नगर पालिका से स्वीकृति भी नहीं ली गई है। नगरपालिका को इसकी जानकारी होते ही काम रुकवा दिया गया और अनुमति के बाद कार्य शुरू करने की हिदायत दी गई। बस्तर क्षेत्र के सभी जिलों में इंटरनेट कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के उद्धेश्य से छतीसगढ़ शासन की ओर से बस्तर नेट योजना चालू की गई है। और क्षेत्र में निर्धारित मार्ग पर ओफ्टिकल फाइबर केबल बिछाने के लिए खुदाई का कार्य किया जा रहा है। इसी दौरान नगरपालिका अध्यक्ष पार्षद एवं नगरपालिका के कर्मचारियों के साथ सिविल लाइन पहुंचे और खुदाई करने वालों से पूछताछ की और बिना अनुमति किये जा रहे खुदाई कार्य को रोकने के निर्देश दिए।