Loading...
अभी-अभी:

सीबीआई ने 6 राज्यों में मारा छापा

image

Jan 20, 2018

पंजाब बैंक में 80 करोड़ के हुये लोन घोटाले को लेकर सीबीआई ने 6 राज्यों मे एक साथ छापामार कार्यवाही की है। जिसमें 47 जगह छापे मारे गये है। साथ ही सीबीआई ने उज्जैन और भोपाल की चार ब्रांच के कर्मचारियों के खिलाफ 22 एफआईआर दर्ज की है। आपको बता देें की 2011 से 2016 तक पंजाब बैंक के कर्मचारियों द्वारा कोयला व्यापारियों को लोन दिये गये थे जिसमे सीबीआई को लिखित शिकायत मिली थी। और जिस पर सीबीआई ने 6 राज्यों मे एक साथ छापामार कार्यवाही की । जिसमें उ.प्र., म.प्र., दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, पंजाब, में छापामार कार्यवाही की गई है। बैंक द्वारा जो लोन दिये गये थे उनमें फर्जी दस्तावेज लगाये गये औऱ लोन लेने के बाद व्यापारियों द्वारा लोन का पैसा भी नही भरा गया साथ ही जिन प्रोजेक्ट के लिये लोन लिये गये थे। वह बंद भी कर दिये गये जिस्से पंजाब बैंक को 80 करोंड़ रुपय का नुकसान हुआ था औऱ इसी मामले को लेकर सीबीआई ने छापामार कार्रावाई की है।