Loading...
अभी-अभी:

मध्याहन भोजन के लिए मिशाल पेश कर रहा सूरजपुर का सरकारी स्कूल

image

Jan 20, 2018

सूरजपुर। सरकारी स्कूलों में मध्याहन भोजन की शिकायत आम बात हो गई है, लेकिन सूरजपुर का एक सरकारी स्कूल मध्याहन भोजन के लिए एक मिशाल पेश कर रहा है, दरअसल इस स्कूल में छात्र अपने परिजन और शिक्षको के साथ मिलकर खुद हरी सब्जियां उगाते हैं और उसका उपयोग मध्याहन भोजन में किया जाता है, इस पहल का स्थानीय लोग भी स्वागत कर रहे हैं। हरे-हरे पौधे, बड़े-बड़े टमाटर, लहलहाती फसल, यह नजारा किसी खेत का नहीं बल्कि एक सरकारी स्कूल के कैम्पस का है, दरअसल सूरजपुर का रुनियाडीह का सरकारी स्कूल एक मिशाल पेश कर रहा है, इस स्कूल में मध्याहन भोजन में बनने वाली हरी सब्जी छात्र खुद उगाते हैं, इसमें उनका साथ उनके परिजन, स्थानीय जनप्रतिनिधि और शिक्षक देते हैं, इतना ही नहीं यहाँ उगाई गई सब्जी में रासायनिक खादों का उपयोग नहीं किया जाता है। बल्कि स्कूल कैम्पस में ही वेस्ट आइटम से खाद बनाया जाता है और उसका उपयोग हरी सब्जियों को उगाने में किया जाता है। साथ ही स्कुल में एडमिशन लेने और स्कूल से टीसी लेने वाले छात्रों से फीस के रूप में गोबर खाद लिया जाता है। जिसका उपयोग हरी सब्जियों को उगाने के लिए किया जाता है, जिससे छात्रों को बिना रासायनिक खाद के हरी सब्जियां मिल जाती है। इसके पीछे स्कूल के प्रिंसिपल की सोच यह है की इससे बच्चों का कृषि कार्य के प्रति रूचि बनी रहेगी और आगे चलकर व नई तकनीक से खेती कर पायेंगे।