Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः सुरक्षाकर्मियों और सीआईएसएफ के जवानों की तैनाती के बावजूद खदान से कोयले की हो रही चोरी

image

May 6, 2019

मनोज कुमार यादव- एसईसीएल मानिकपुर खदान में सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षाकर्मियों के अलावा सीआईएसएफ के जवानों की भी तैनाती की गई है, लेकिन उसके बाद भी चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि वह खदान से कोयले की चोरी कर रहे हैं और ईट भट्ठे होटल ढाबा में बेचा जा रहा है। संबंधित विभाग और पुलिस ऐसे लोगों पर मेहरबान हैं।

यह नजारा है एसईसीएल मानिकपुर खदान का। जहां एसईसीएल प्रबंधन ने कोयला उत्पादन करने के बाद बंद कर दिया है। खदान के चारों ओर सुरक्षा की दृष्टि से रेसिंग कर घेरा गया है। यही नहीं, एसईसीएल के सुरक्षा कर्मचारी और सीआईएसएफ के जवान भी तैनात किए गए हैं। उसके बावजूद यह सब बेकार साबित हो रहा है। मानिकपुर खदान में कोयला चोर गिरोह सक्रिय है।

संबंधित विभाग कोयला के काले कारोबार पर अंकुश नहीं लगा पा रही

सीतामढ़ी इमली डुग्गू भिलाई खुर्द के अलावा आसपास के लोग कोयला चोरी कर ईट भट्ठा होटल ढाबा और छोटे-छोटे मिक्चर फैक्ट्री को बेच रहे हैं। ऐसे ही कोयला बेचने वाले उन लोगों से बातचीत की तो उसने बताया कि पुलिस का डर तो बना है, लेकिन इसके बाद भी कोयला की कालाबाजारी जोरों से चल रही है। कोयला खदान से चोरी कर खपाने जा रहे लोगों से जब हमने बातचीत की, तो उन्होंने बहुत ही गोलमोल जवाब दिया। इनकी बातों से ही समझ में आता है कि यह कितने शातिर हैं। खैर इनकी तो मजबूरी हो सकती है लेकिन संबंधित विभाग में तैनात सुरक्षाकर्मी और पुलिस की ऐसी क्या मजबूरी है कि वह कोयला के काले कारोबार पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। अब यह देखना होगा कि खबर दिखाए जाने के बाद कब तक कार्यवाही होती है।