Loading...
अभी-अभी:

राजनांदगांवः डायरेक्टर ऑफ आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन, पूरे भारत में 966 केंद्र बनाए गए

image

Sep 28, 2019

मनोज मिश्ररेकर - महाराष्ट्र स्टेट द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित डायरेक्टर ऑफ आर्ट प्रतियोगिता के तहत राजनांदगांव के स्टेट हाई स्कूल में ड्राइंग ग्रेड एग्जाम का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के लिए पूरे भारत में 966 केंद्र बनाए गए थे। छत्तीसगढ़ के एकमात्र केंद्र स्टेट हाई स्कूल में पूरे प्रदेश के 168 बच्चों ने अपने हुनर को कैनवास के माध्यम से उकेरा है। किसी ने कहा है कि हर एक बच्चे में कोई न कोई हुनर अवश्य होता है। बस उसे पहचानने की नजर होनी चाहिए। बच्चे अपने छोटे-छोटे हुनर से बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं। इसी उद्देश्य को लेकर महाराष्ट्र स्टेट द्वारा प्रतिवर्ष डायरेक्टर ऑफ आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन करती है।

छग के विभिन्न जिलों के 168 स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया

इसी तारतम्य में राजनंदगांव के स्टेट स्कूल में ड्राइंग ग्रेड एग्जाम का आयोजन किया गया। जहां छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे बच्चों ने अपने हुनर को कैनवास के माध्यम से ड्राइंग पेपर में उकेरा। ड्राइंग ग्रेड एग्जाम के इंचार्ज और एनसीसी अधिकारी सुनील भागवत ने बताया कि महाराष्ट्र स्टेट द्वारा इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन प्रति वर्ष किया जाता है। इसके लिए पूरे भारत में 966 केंद्र बनाए गए हैं। पूरे छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव जिले के स्टेट हाई स्कूल को केंद्र बनाया गया है। जहां रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर सहित अन्य जिलों के 168 स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि यह ग्रेड प्रतियोगिता है। एलीमेंट्री ग्रेट के तहत चार प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इसमें आब्जेकिट्व, मेमोरी, डिजाइन, प्लेन जामेंट्री में उत्तीर्ण प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

इस मौके पर पूरे प्रदेश से पहुंचे बच्चों ने अपने हुनर की प्रतिभा दिखायी और अपने हाथों से सुंदर-सुंदर कलाकृति का जादू बिखेरा। इस मौके पर पहुंची आर्या श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से अपने चित्र कला को निखारने का मौका मिलता है। चार राउंड में होने वाली इस चित्रकला प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र से नवाजा जाएगा।