Loading...
अभी-अभी:

सोनहतः स्वराज एक्सप्रेस की खबर का असर, आवासहीन परिवार को मिलेगा घर

image

Sep 28, 2019

शैलेश गुप्ता - कोरिया जिले में एक बार फिर खबर का बड़ा असर हुआ। सोनहत विकास खण्ड के ग्राम सलगवाकला में तीन सालों से तम्बू लगाकर जंगलों के बीच रह रहे एक परिवार की खबर दिखाई थी और इसकी जानकारी सरगुजा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरों को दी। पीड़ित परिवार को अब आबादी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास के लिये भूमि आबंटित की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। वहीं पीड़ित परिवार ने मीडिया और विधायक गुलाब कमरों का धन्यवाद दिया है।

विधायक गुलाब कमरों के निर्देश के बाद एसडीएम पीड़ित परिवार के लिये किया प्रयास

सोनहत विकासखंड के ग्राम सलगवाकला के समीप जंगल मे रहने वाले 12 सदस्यी हरिजन परिवार को तीन साल से पसाण काल की तरह जंगल के बीच तंबू लगा कर निवास करने को मजबूर परिवार के बारे में दिखाया था और इसकी जानकारी सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो को दी थी। उन्होंने कहा था किसी का घर नहीं उजड़ने देंगे। अगर ऐसा है तो उनके रहने की व्यवस्था की जाएगी। विधायक गुलाब कमरों के निर्देश के बाद एसडीएम पीड़ित परिवार से मिलकर उनकी समस्या को समझा और प्रधानमंत्री आवास के लिये भूमि  आवंटन शुक्रवार तक करने की बात कही। अगर रामकरण के ससुराल वाले उन्हें आवास बनाने के भूमि देते है तो ठीक नहीं तो ग्राम सलगवाकला ग्राम में उन्हें सरकारी भूमि दिया जायेगा। निश्चित रूप से सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो द्वारा किये गए प्रयास से जंगल में तम्बू लगाकर रहने को मजबूर परिवार को उनका खुद का आशियाना मिल पाएगा जब हमने परिवार के मुखिया से बात की तो उन्होंने मीडिया और गुलाब कमरो जी का हृदय से आभार जताया।